श्याम प्रचार महिला मंडल इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन
शालू खदरिया अध्यक्ष एवं सुमन जगनानी सचिव नियुक्त

वेसु स्थित शांतम हॉल में शुक्रवार को श्याम प्रचार महिला मंडल की जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सुमन गाड़िया को चेयरमैन, शालू खदरिया को अध्यक्ष, सुमन जगनानी को सचिव तथा मोना केडिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इसके अतिरिक्त विजयलक्ष्मी गाड़िया एवं प्रेमा गुप्ता को उपाध्यक्ष, रेणु कानोड़िया को सहसचिव और नीलम शाह को सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस प्रकार कुल 35 सदस्यों की कार्यकारिणी गठित की गई।
संस्थापक अध्यक्ष पूर्णमल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में संरक्षक मधु अग्रवाल एवं मंजू बेडिया के साथ-साथ श्याम प्रचार मंडल के पूर्व अध्यक्ष शिवप्रसाद पोद्दार तथा पूर्व सचिव राकेश बजावा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 100 महिला सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।
बैठक के दौरान संगठन की आगामी गतिविधियों और सेवा कार्यों पर भी चर्चा की गई। अंत में सभी सदस्यों ने चिड़ावा के सागरोटा का स्वाद लेकर आपसी सौहार्द और उत्साह के साथ कार्यक्रम का समापन किया।




