सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
श्याम मंदिर के नए निर्माण का हुआ भुमि पूजन

सूरत,वीआईपी रोड़ स्थित श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम में नए निर्माण कार्य के लिए शनिवार को सुबह साढ़े सात बजे से भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश हाकिम द्वारा मंत्रोचारण से भुमि पूजन किया गया। कैलाश हाकिम ने कहा की बहुत जल्दी निर्माण कार्य शुरू होगा एवं विश्व स्तरीय कॉरिडोर का निर्माण भक्तों की प्रत्येक सुविधाओं को ध्यान में रख कर लिया जाएगा। भुमि पूजन के मौके पर ट्रस्ट के सचिव राजेश दोदराजका सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकारिणी के सदस्य एवं अनेकों श्याम भक्त उपस्थित रहें।




