श्री श्याम सरकार यात्रा संघ का वार्षिक महोत्सव 26 जनवरी को
श्याम मिलन महोत्सव एवं भजन संध्या का होगा आयोजन,सुबह में लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

श्री श्याम सरकार यात्रा संघ द्वारा 10वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में 26 जनवरी को श्री श्याम मिलन महोत्सव एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा।संघ के अध्यक्ष सुनील गोयल ने बताया कि कार्यक्रम सिटीलाइट, महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हाल में दोपहर 3:21 बजे प्रारंभ होगा। कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक विवेक शर्मा तथा स्थानीय कलाकार राकेश अग्रवाल भजनों के माध्यम से बाबा श्याम को रिझाएंगे।सचिव संजय गुप्ता ने कहा कि इस अवसर पर बाबा श्याम के दरबार को अलौकिक रूप से श्रृंगारित किया जाएगा, अखंड ज्योत प्रज्वलित होगी तथा सवामणि एवं 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। रात्रि 10:00 बजे बाबा का खजाना खोला जाएगा।संस्थापक राजेश धानुका ने बताया कि योगेश केडिया, महेंद्र अग्रवाल, अमित मोदी, विनय तुलस्यान सहित सभी कार्यकर्ता एवं श्याम भक्त कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं।संयोजक विनोद चिड़ावा वाला ने बताया कि वार्षिक महोत्सव के दिन श्याम कुंज में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित होगा। इसमें नेत्र रोग, हड्डी रोग, महिला एवं बच्चों की बीमारियाँ, हृदय रोग आदि के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की जांच करेंगे। शिविर में किरण अस्पताल सहयोग प्रदान करेगा।




