सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
श्री श्याम प्रचार मंडल की मासिक निशान ध्वज पदयात्रा श्रद्धा व उत्साह के साथ सम्पन्न

सूरत।श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा आयोजित मासिक निशान ध्वज पदयात्रा रविवार को श्रद्धा, भक्ति और उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। यह पदयात्रा श्री राजेश जी जैन के निवास स्थान रघुवीर सिंफोनी, अलथान से प्रारंभ होकर श्याम मंदिर तक निकाली गई।
पदयात्रा के दौरान भक्तगण श्याम बाबा के जयकारों के साथ निशान ध्वज लेकर भक्ति में लीन दिखाई दिए। मार्ग में भजन–कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं मंडल के सदस्य शामिल हुए, जिन्होंने अनुशासन के साथ पदयात्रा में सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का समापन श्याम मंदिर में दर्शन एवं आरती के साथ हुआ। श्री श्याम प्रचार मंडल ने सभी भक्तों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार मासिक पदयात्रा के आयोजन जारी रखने की जानकारी दी




