श्री खाटू श्याम निशान यात्रा संघ, आशा नगर (उधना) द्वारा 35वीं मासिक निशान पदयात्रा का भव्य आयोजन

सूरत।श्री खाटू श्याम निशान यात्रा संघ, आशा नगर उधना द्वारा 35वीं मासिक श्री खाटू श्याम निशान पदयात्रा का भव्य एवं श्रद्धामय आयोजन पुत्रदा एकादशी, मंगलवार 30 दिसंबर 2025 को किया गया।
निशान पदयात्रा का शुभारंभ प्रातः 6:15 बजे श्री श्याम मंदिर, श्री आशापूरा हनुमानजी मंदिर प्रांगण, आशा नगर (उधना) से हुआ। यात्रा से पूर्व विधिवत निशान पूजन, ज्योत प्रज्वलन एवं आरती संपन्न की गई। इसके पश्चात श्याम भक्त भक्ति संगीत और डीजे की मधुर धुनों पर झूमते-गाते हुए भक्ति भाव से पदयात्रा में सहभागी बने।
यह विशाल निशान यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई श्री खाटू श्याम मंदिर, अलथान स्थित श्याम धाम पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने श्री श्याम बाबा के चरणों में निशान अर्पण कर धोक लगाई और आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूरे मार्ग में “जय श्री श्याम” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों की उपस्थिति से आयोजन अत्यंत सफल, अनुशासित एवं भव्य रूप से संपन्न हुआ।




