राजस्थान के गृह व गोपालक मंत्री ने लंपी बीमारी के लिए भेजी गई होम्योपैथिक दवा की सराहना की

सूरत से राजस्थान प्रवासी सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे राजस्थान फाउंडेशन के डेलिगेशन ने बुधवार सुबह राजस्थान के गृह व गोपालक मंत्री जवाहर सिंह बेढम से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान गायों में फैल रही लंपी बीमारी के लिए सूरत से भेजी गई होम्योपैथिक दवा को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
सूरत स्थित पारीक विकास ट्रस्ट तथा समत्वम फाउंडेशन द्वारा डॉ. हेतल भायाणी के मार्गदर्शन में राजस्थान के विभिन्न जिलों में लंपी नियंत्रण हेतु लाखों डोज होम्योपैथिक दवा भेजी गई थी। मंत्री ने इस मानव सेवा कार्य की सराहना करते हुए संस्था का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस बीमारी के उपचार हेतु दवा उपलब्ध करवाते रहने का आग्रह किया।इस मुलाकात के दौरान संस्था की ओर से विक्रम सिंह शेखावत, रामअवतार पारीक, रतन सिंह गुर्जर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।




