राजस्थान फाउण्डेशन सूरत चैप्टर की मुख्यमंत्री से भेंट, प्रवासी दिवस पर पर्यटन नीति 2025 जारी

राजस्थान फाउण्डेशन सूरत चैप्टर ने राजस्थानी प्रथम प्रवासी दिवस के ऐतिहासिक आयोजन में उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की। प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन के बाद सूरत चैप्टर की टीम अध्यक्ष श्याम राठी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंची, जहां माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से सौहार्दपूर्ण संवाद हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी समाज का प्रदेश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है। “आप एक कदम बढ़ाइए, सरकार चार कदम आगे बढ़ेगी,” उन्होंने आश्वस्त किया।प्रवासी दिवस पर राज्य सरकार ने महत्वाकांक्षी राजस्थान पर्यटन नीति 2025 जारी की। मुख्यमंत्री ने इसे दूरदर्शी दस्तावेज बताया और कहा कि दुनिया में कहीं भी रहने वाले प्रवासी राजस्थानी अपनी मिट्टी से गहरा लगाव रखते हैं और देश-विदेश में प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने राजस्थान फाउण्डेशन के 14 नए चैप्टर स्थापित करने की घोषणा भी की।

बैठक के दौरान सूरत चैप्टर अध्यक्ष श्याम राठी ने सुझाव दिया कि सूरत नगर निगम की तरहजयपुर, जोधपुर, बालोतरा, पाली, उदयपुर आदि शहरों में भी सेकेंडरी व टर्शरी ट्रीटमेंट के बाद सीवेज पानी उद्योगों को उपलब्ध कराया जाए, जिससे उद्योगों को राहत और नगर निगमों को अतिरिक्त आय मिल सके। उन्होंने तेजी से बढ़ते सोलर पैनल उद्योग की जानकारी देते हुए राजस्थान में यूनिटें स्थापित करने से सौर ऊर्जा उत्पादन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलने की बात कही। राठी ने सूरत से जोधपुर, उदयपुर के लिए फ्लाइट सेवाएं शुरू करने तथा मुंबई से कई शहरों के लिए नियमित ट्रेनें बहाल करने का सुझाव भी रखा। साथ ही कहा कि सूरत के उद्योगपतियों ने राजस्थान में निवेश किया है और भविष्य में और अधिक प्रवासी बंधुओं को निवेश के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सचिव विक्रमसिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष पांचाराम चौधरी , मीडिया प्रभारी महेश पुंगलिया और अन्य टीम सदस्यों ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में भारत सरकार केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल, फोस्टा प्रमुख कैलाश हाकिम, नगरसेवक दिनेश राजपुरोहित, अमित शर्मा सहित सूरत के 100 से अधिक उद्योगपति एवं प्रवासी भाई-बहन उपस्थित रहे। सूरत चैप्टर की ओर से मायड़ भाषा में लिखित रामकथा और अणुव्रत ग्रंथ भेंट किए गए।




