मारवाड़ी सेवा संगठन की बैठक आयोजित, 14 जनवरी के अनाज एकत्रीकरण कार्यक्रम पर हुआ विचार-विमर्श

सूरत।मारवाड़ी सेवा संगठन की ओर से रविवार को सचिव योगेश बजाज के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 14 जनवरी को आयोजित होने वाले अनाज एकत्रीकरण कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा और विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान कार्यक्रम को सफल एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर निर्णय लिए गए। संगठन के उपाध्यक्ष अरुण गिनोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु विभिन्न जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए संयोजकों की नियुक्ति भी की गई है।उन्होंने बताया कि संगठन का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग तक सहायता पहुंचाना है और अनाज एकत्रीकरण कार्यक्रम इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग का संकल्प लिया।




