खेल के महाकुंभ का हुआ भव्य आगाज
मगरा माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण, संगठन की नई टीम का गठन

सूरत।मगरा माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले बहुप्रतीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर समाज में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में माहेश्वरी लक्ज़रिया परिसर में टूर्नामेंट की ट्रॉफी का विधिवत आवरण (अनावरण) समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर को संगठन के लिए ऐतिहासिक बनाते हुए युवा संगठन की नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया गया।
समारोह में सर्वसम्मति से विजय भूतड़ा को संगठन का अध्यक्ष, राधे राठी को सचिव तथा गोपाल चांडक को खेल मंत्री नियुक्त किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं द्वारा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि समाज को जोड़ने और युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व एवं टीम भावना विकसित करने का सशक्त साधन भी है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से मगरा क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा और समाज में आपसी सद्भाव एवं एकता को और मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर शहर के बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया। अंत में संगठन की ओर से सभी उपस्थित समाजजनों का आभार व्यक्त किया गया।




