JBR सेवा समिति द्वारा बाबा रामदेव का भव्य जम्मा जागरण एवं ज्योत—10 हजार श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक सहभागिता

सूरत। JBR सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित बाबा रामदेव का भव्य जम्मा जागरण एवं बाबा की ज्योत का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस दिव्य आयोजन में लगभग 10,000 श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने इसे सूरत के इतिहास का एक यादगार और अद्वितीय आयोजन बताया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए JBR सेवा समिति के अध्यक्ष विजयराज चांडक सहित पवन डागा,घनश्याम लोहिया, विजय चौधरी,कपिल सोनी,विपिन चांडक, मगराज गांधी, ललित राठी,ओम केला, भगवानदास राठी एवं पूरी कार्यकारिणी की अथक मेहनत सराहनीय रही। आयोजन को सफल बनाने में समिति के समर्पित कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक कर दिया।
बाबा रामदेव भक्त मंडल एवं श्री महावीर जी सांखला द्वारा प्रस्तुत मधुर भजनों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। बाबा के भजनों पर भक्त नाचते-झूमते नजर आए और ऐसा प्रतीत हुआ मानो सभी श्रद्धालु स्वयं रामदेवरा में बाबा के साक्षात दरबार में विराजमान हों। भव्य दरबार, ज्योत दर्शन और भक्तिमय माहौल ने सभी को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया।
इस पावन अवसर पर सूरत की 36 कॉम के गणमान्य नागरिकों सहित असंख्य बाबा भक्तों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। सभी श्रद्धालुओं ने मिलजुलकर महाप्रसादी ग्रहण की और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में सुरेशभाई त्रिवेदी एवं जय बाबा रामदेव ग्रुप एंड टीम (रक्तदान शिविर रिकॉर्ड यूनिट 250+) का भी विशेष योगदान रहा, जिनके प्रति समिति ने आभार व्यक्त किया। साथ ही, आयोजन के दौरान यदि कहीं कोई छोटी-मोटी कमी रही हो तो उस पर विचार कर भविष्य में सुधार का संकल्प भी लिया गया।
अंत में JBR सेवा समिति ने सभी सहयोगियों, सेवादारों एवं श्रद्धालुओं का हृदय से धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा रामदेव की कृपा से यह आयोजन भव्य, सफल और अविस्मरणीय बना।
जय बाबा री | जय बाबा रामदेव




