businessअहमदबादगुजरातसूरत सिटी

फोस्टा कार्यालय में फायर सेफ्टी पर महत्वपूर्ण तकनीकी बैठक आयोजित

टेक्सटाइल मार्केट्स में आग से बचाव व आधुनिक सुरक्षा उपायों पर हुआ विस्तार से मंथन

सूरत।फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फोस्टा) के कार्यालय में गुरुवार, 18 दिसंबर 2025 को सायं 5 बजे फायर सेफ्टी एवं अग्नि–निवारण से जुड़े तकनीकी विषयों पर एक महत्वपूर्ण एवं उपयोगी बैठक का सफल आयोजन किया गया।

बैठक में फायर सेफ्टी क्षेत्र के अनुभवी एवं तकनीकी विशेषज्ञ रिटायर्ड डिविजनल फायर ऑफिसर ओमप्रकाश मिश्रा तथा उनके फायर अटेंडेंट कार्तिक शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने टेक्सटाइल मार्केट्स, गोदामों एवं विभिन्न व्यावसायिक परिसरों में आग लगने की घटनाओं की रोकथाम, आवश्यक सुरक्षा मानकों, आधुनिक फायर सेफ्टी सिस्टम तथा दैनिक स्तर पर अपनाई जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आगजनी से बचाव के लिए व्यावहारिक और कारगर सुझाव भी साझा किए।

बैठक के दौरान उपस्थित सभी डायरेक्टर्स एवं पदाधिकारियों ने फायर सेफ्टी को लेकर गंभीरता से विचार–विमर्श किया तथा भविष्य में इस प्रकार के जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर एक व्यापारी द्वारा सुझाव दिया गया कि फायर विभाग द्वारा प्रत्येक मार्केट में वर्ष में कम से कम दो बार फायर पंप एवं संपूर्ण फायर सेफ्टी सिस्टम की जांच की जाए तथा उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग बनाकर सूरत महानगरपालिका में जमा कराई जाए, जिससे पारदर्शिता के साथ सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।
फोस्टा ने स्पष्ट किया कि संस्था का निरंतर प्रयास है कि सूरत के टेक्सटाइल व्यापार क्षेत्र में सुरक्षा, जागरूकता एवं संरक्षित व्यापारिक वातावरण को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से व्यापारियों को होने वाले नुकसान को रोका जा सके।बैठक में अध्यक्ष कैलाश हाकिम, फोस्टा के पूर्व अध्यक्ष सांवरमल बुधिया, फोस्टा के डायरेक्टर्स सहित विभिन्न टेक्सटाइल मार्केट्स के अग्रणी व्यापारी एवं मैनेजरगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button