बावलिया बाबा महोत्सव 28 दिसंबर से
भजन संध्या, ज्योत प्रज्वलन और महाप्रसादी का आयोजन

सूरत। पं. गणेश नारायण (बावलिया बाबा) ट्रस्ट द्वारा 28 दिसंबर से बावलिया बाबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष पूरणमल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम उधना रोड स्थित जीवन गंगा सोसायटी के राम मंदिर परिसर में आयोजित होगा।
महोत्सव के प्रथम दिन 28 दिसंबर, रविवार को रात्रि 7:00 बजे भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक सांवरमल शर्मा, सत्तूजी राधे-राधे, मुकेश दाधीच, अनन्या सिहोटिया, कीर्ति सोनी एवं हिरल शर्मा द्वारा बावलिया बाबा के भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
दूसरे दिन 29 दिसंबर को प्रातः ज्योत प्रज्वलन एवं प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रातः 9:30 बजे से महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।
ट्रस्ट द्वारा सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बावलिया बाबा महोत्सव का लाभ लेने की अपील की गई है।



