अग्रवाल समाज जागृति सेवा समिति द्वारा डिंडोली वृद्धा आश्रम में सातवीं बार भोजन सेवा

सूरत। अग्रवाल समाज जागृति सेवा समिति के तत्वावधान में डिंडोली स्थित वृद्धा आश्रम में सातवीं बार भोजन (प्रसाद) सेवा का आयोजन किया गया। यह सेवा शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को दोपहर 11:00 बजे से 12:00 बजे तक संपन्न हुई।
इस पुण्य सेवा के यजमान सज्जन भारुका रहे, जिन्होंने अपनी सुपौत्री तनीषा सौरभ भारुका के जन्मदिन के शुभ अवसर पर यह सेवा कराई। आयोजन के दौरान वृद्धा आश्रम में निवासरत बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को प्रेमपूर्वक भोजन परोसा गया।
सेवा कार्यक्रम में समिति के राकेश बजावावाला, अजय डालमिया, गोपाल शाह, अशोक राधे-राधे, मुकेश गोयनका, संजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। सभी सेवाभावियों ने अपने हाथों से भोजन परोसते हुए बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज सेवा की भावना के साथ वृद्धजनों के प्रति सम्मान और संवेदना प्रकट करना ही इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य है। ऐसे सेवा कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं।




