सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
वृदाश्रम में कंबल व राशन सामग्री वितरित

सूरत – हर कोई व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों की खुशी के लिए उनकी हर ख्वाइश पूरी करता है लेकिन जरुरतमंदो के लिए सभी दिन एक समान होते है
ऐसे ही गुरुवार को माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के ट्रस्टी एवम टेक्सटाइल उद्यमी रामकुमार मूंधड़ा ने अमरोली रोड़ स्थित घरडाघर वृदाश्रम में बुजुर्ग माताओं के लिए कंबल,राशन सामग्री के अलावा कई आवश्यक वस्तुएं वितरित की
इस मौके पर फोस्टा डायरेक्टर व गुजरात प्रदेश माहेश्वरी सभा के जगदीश कोठारी इत्यादि मौजूद थे तथा आश्रम संचालिका राधा बहन द्वारा सभी का सन्मान करके आभार जताया



