
सूरत: पड़ोसी दुकान के मालिक ने ही जेवरात लूटे, अहमदाबाद से गिरफ्तार
सूरत के पूणा पर्वत पाटिया स्थित सुरभि कॉम्प्लेक्स में भावना ज्वेलर्स में हुई चोरी का राज खुल गया है। ज्वेलर्स की बगल में स्थित नागणेशी जेंट्स वियर के मालिक ने ही दीवार में बाकोरू (सुराख) कर 1.96 लाख रुपये के चांदी के दागीनों की चोरी की थी। आरोपी को अहमदाबाद के दरियापुर पुलिस ने सुबह बस चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया और चोरी का सारा माल बरामद कर पूणा पुलिस को सौंप दिया।

गोडादरा स्थित कृपा अपार्टमेंट में रहने वाले तथा मूल रूप से राजस्थान के पाली जिले के पीचावा गांव निवासी थानाराम मोटाराम चौधरी, भावना ज्वेलर्स नाम से दुकान नं. 11 में चांदी के दागीनों का व्यवसाय करते हैं। उनकी दुकान के ठीक बगल में दुकान नं. 10 में नागणेशी जेंट्स वियर का संचालन आरोपी लाखसिंह उर्फ लक्ष्मणसिंह हेमसिंह (वतन: बाड़मेर, राजस्थान) करता था।
थानाराम चौधरी ने बताया कि एक दिन पहले वे दुकान बंद कर चले गए थे। अगली सुबह जब दुकान खोली, तो पीछे स्थित बाथरूम की दीवार में सुराख करके दुकान में घुसकर चोर ने टेबल की दराज से चांदी के बिस्किट, भगवान की मूर्तियां, पायल, गले की कड़ी सहित कुल 1.96 लाख रुपये के दागीनों पर हाथ साफ कर दिया था। चोरी की वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।
जांच में सामने आया कि चोरी किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि पड़ोसी दुकान के मालिक लाखसिंह ने ही की थी। उसने अपनी दुकान की पीछे की तरफ से दीवार तोड़कर भीतर प्रवेश किया और चोरी कर वापस अपनी दुकान में लौटकर शटर बाहर से बंद कर मौके से फरार हो गया।अहमदाबाद पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद अब पूणा पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।




