
सूरत: सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) की एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट कमेटी एवं रिटेल ट्रेड कमेटी द्वारा रिटेल सेक्टर को नई दिशा देने हेतु “Retailpreneur – Redefining Retail” शीर्षक सेमिनार का आयोजन 27 नवंबर 2025 को किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे नानपुरा स्थित समृद्धि परिसर में आयोजित होगा, जिसमें शहर और दक्षिण गुजरात के अनेक रिटेल व्यवसायी शामिल होंगे।
चेंबर के अनुसार, इस सेमिनार का उद्देश्य स्थानीय रिटेल कारोबारियों को बदलते व्यापार मॉडल, ग्राहक व्यवहार, डिजिटल–फिजिकल रिटेल तालमेल और आधुनिक रिटेल तकनीकों से अवगत कराना है। कार्यक्रम में भरोसा, स्केल और ग्राहक अनुभव जैसे मुख्य पहलुओं पर विशेष चर्चा होगी, ताकि रिटेल सेक्टर को अधिक प्रतिस्पर्धी और ग्राहक–केंद्रित बनाया जा सके।
अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी—अनिल जेटवाणी, दीपक चोक्शी और प्रफुल मोदी—अपने अनुभव साझा करेंगे तथा रिटेल व्यापार को मजबूत करने पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देंगे। SGCCI का मानना है कि यह सेमिनार रिटेल उद्यमियों के लिए अपनी व्यापारिक रणनीतियों का पुनर्मूल्यांकन करने और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप खुद को तैयार करने का उत्कृष्ट अवसर है।




