“पारीक विकास ट्रस्ट द्वारा गौ सेवा का कार्य निरंतर जारी

सूरत।गौ सेवा के क्षेत्र में कार्यरत इस संस्था के सदस्यों द्वारा लंपी रोग से पीड़ित गौओं के उपचार हेतु होम्योपैथिक डॉ. हेतल भयानी के मार्गदर्शन में लंपी रोग की प्रभावी दवा का पैकिंग और वितरण कार्य किया जा रहा है।
संस्था के बनवारी पारीक ने बताया कि गौ सेवा न केवल एक धार्मिक कर्तव्य है, बल्कि यह मानवीय संवेदना और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है। संस्था का उद्देश्य गौ माता की सेवा के माध्यम से समाज में दया, करुणा और सद्भावना का संदेश फैलाना है।
संस्था द्वारा हाल ही में विभिन्न क्षेत्रों में दवा का वितरण किया गया, जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और अन्य क्षेत्र शामिल हैं। आज पूजन प्लाजा स्थित कार्यालय पर दवा के पैकिंग का कार्य किया गया, जिसमें समाज के रामवतार पारीक ,शुभम, राकेश पारीक और राजस्थान युवा संघ के पंकज शर्मा और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।”




