सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
खेल-खेल में लिया गया स्वास्थ्य संकल्प

सूरत,अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा स्वास्थ्य संकल्प कार्यक्रम का आयोजन सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के वृंदावन हॉल में किया गया।

महिला शाखा अध्यक्षा रुचिका रुंगटा ने बताया की डायटीशियन सारुल जैन ने हाउजी के द्वारा हमारे ख़ान पान को किस तरह से संतुलित रखना चाहिए इसकी जानकारी दी। साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट डॉ विस्मय शाह द्वारा बहुत से रोज़मर्रा की ज़िंदगी मैं आसानी से किए जाने वाले व्यायाम बताया गया। आयोजन में 150 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर महिला शाखा की प्रीति गोयल, अल्का अग्रवाल, रीतू गोयल सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।




