businessअहमदबादगुजरातराजस्थानसामाजिक/ धार्मिक

जोधपुर के निर्यातकों के लिए बड़ी राहत: कस्टम विभाग 4 नवंबर को आयोजित करेगा ‘सुविधा मेला’

जोधपुर। क्षेत्र के टेक्सटाइल और हैंडलूम निर्यातकों को IGST रिफंड और ड्रॉबैक दावों में हो रही देरी से राहत देने के लिए सीमा शुल्क विभाग, आईसीडी कोंकौर, जोधपुर (ICD CONCOR Jodhpur) बड़ी पहल करने जा रहा है। विभाग द्वारा 4 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे आईसीडी कोंकौर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में “IGST Refund, Drawback एवं BRC Facilitation Fair” का आयोजन किया जाएगा। इस फैसिलिटेशन फेयर में निर्यातक अपने लंबित दावे प्रस्तुत कर कस्टम अधिकारियों से मौके पर ही समाधान प्राप्त कर सकेंगे।

कैट (CAIT) टेक्सटाइल एंड गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन चम्पालाल बोथरा (जैन) ने इस पहल को निर्यातकों के लिए अत्यंत राहतकारी और सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा कि हैंडलूम, होम फर्निशिंग, डाईंग-प्रिंटिंग, बेडशीट, फैब्रिक और रेडीमेड गारमेंट जैसे क्षेत्रों से जुड़े निर्यातकों की बड़ी कार्यशील पूंजी IGST रिफंड और ड्रॉबैक फंसने से प्रभावित हो रही है। यह मेला व्यापारिक समुदाय और सीमा शुल्क विभाग के बीच सीधे संवाद और त्वरित निपटान का मंच बनेगा।

मेले में IGST रिफंड और ड्रॉबैक के लंबित मामलों की समीक्षा, ई-बॉन्ड और ई-बैंक गारंटी से जुड़े मुद्दों पर मार्गदर्शन, IGM/EGM प्रक्रियाओं की जानकारी, तथा BRC सबमिशन व वेरिफिकेशन जैसे विषयों पर समाधान प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा ‘Ease of Doing Business’ को लेकर भी नई पहलें साझा की जाएंगी।

बोथरा ने केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय से मांग की कि ऐसी सुविधाएं देश के प्रमुख टेक्सटाइल क्लस्टर्स—सूरत, अहमदाबाद, भीलवाड़ा, तिरुपुर, लुधियाना और नोएडा—में भी लागू की जाएँ, ताकि MSME यूनिट्स को समयबद्ध राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन प्रशासनिक दक्षता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के साथ छोटे-मध्यम उद्योगों की वित्तीय सेहत सुधारने में मदद करेंगे तथा देश के टेक्सटाइल निर्यात को वैश्विक बाजार में और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएँगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button