
सूरत। द सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी को राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित उद्योग संगठनों में महत्वपूर्ण पदों पर मनोनीत किया गया है, जिससे दक्षिण गुजरात के व्यापार और उद्योग जगत में हर्ष की लहर है।
श्री मद्रासी को ASSOCHAM, नई दिल्ली में मैनेजिंग कमिटी के इलेक्टेड सदस्य, FICCI में नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी के नामांकित सदस्य, IMC मुंबई में मैनेजिंग कमिटी के नामांकित सदस्य तथा GCCI अहमदाबाद में मैनेजिंग कमिटी के नामांकित सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
इन नियुक्तियों से दक्षिण गुजरात के उद्योगों को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर आवाज मिलेगी और नीति निर्माण में सीधा योगदान सुनिश्चित होगा। इससे व्यापारिक अवसर बढ़ेंगे, अंतरराष्ट्रीय साझेदारी और नेटवर्किंग को बढ़ावा मिलेगा तथा क्षेत्र में रोजगार और निवेश के नए अवसर खुलेंगे।
चैंबर परिवार और उद्योग जगत ने निखिल मद्रासी को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व से दक्षिण गुजरात के उद्योग क्षेत्र को नई दिशा और नई ऊँचाई मिलेगी।




