सूरत में सीरवी समाज द्वारा 1008 दीपों की महाआरती एवं भव्य गरबा रास का आयोजन
समाज भवन में बुधवार को भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

सूरत। सीरवी समाज सूरत द्वारा आई माता रोड, परवत पाटिया स्थित समाज भवन में बुधवार को भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 1008 दीपों की महाआरती से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। दीपों की ज्योति से सजीव हुआ वातावरण भक्तिभाव से सराबोर हो उठा और माताजी की आराधना में समाजजनों ने गहरी श्रद्धा अर्पित की।
महाआरती के पश्चात एक दिवसीय गरबा रास का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की युवतियों, बालिकाओं एवं बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी होकर गरबा-डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। गुजराती एवं राजस्थानी गीतों की सुर लहरियों पर अलग-अलग घेरे बनाकर सभी ने उत्साहपूर्वक डांडिया रास का आनंद लिया। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने गरबा राउंड में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और डीजे पर बजते पारंपरिक गीतों पर उल्लासपूर्ण वातावरण बनाया।
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ ने उपस्थित अतिथियों एवं समाजजनों का स्वागत किया, वहीं कोषाध्यक्ष हेमराज मुलेवा ने आभार व्यक्त कर दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं। मीडिया प्रभारी पेमाराम सोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि 1008 दीपों की महाआरती के बाद माताजी के गीतों पर गरबा रास की शुरुआत हुई, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने उमंग-उत्साह से भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, महिला मंडल, नवयुग मंडल, स्पोर्ट क्लब, गैर मंडल सहित समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।




