गुरु पुष्कर जैन सेवा संस्थान द्वारा सितम्बर 2025 में तीन निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

सूरत। गुरु पुष्कर जैन सेवा संस्थान (जैन दुर्ग युवा मंडल, जसवंतगढ़ की उपक्रम संस्था) द्वारा सितम्बर 2025 में तीन निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 248 मरीजों की आंखों की जांच की गई और 48 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक बिसलपुर स्थित श्री भैरव नेत्र हॉस्पिटल में सेवा वाहिनी (अटल ग्रुप सूरत–कमोल द्वारा भेंट बस) के माध्यम से किए गए।
शिविरों का विवरण इस प्रकार है:
1 सितम्बर (वास) – 48 मरीजों की जांच, 10 मोतियाबिंद ऑपरेशन
10 सितम्बर (जसवंतगढ़) – 110 मरीजों की जांच, 18 मोतियाबिंद ऑपरेशन
20 सितम्बर (खमनोर, राजसमंद) – 90 मरीजों की जांच, 20 मोतियाबिंद ऑपरेशन
संस्थान द्वारा वर्ष 2012 से सितम्बर 2025 तक कुल 18,519 मरीजों की आंखों की जांच और 4,244 मोतियाबिंद ऑपरेशन कराए जा चुके हैं।
आगामी तेरहवाँ वार्षिक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा महाशिविर 26 अक्टूबर 2025 (लाभ पंचमी) को जसवंतगढ़ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें और अधिक लाभार्थियों को दृष्टि सेवा प्रदान की जाएगी।



