सूरत। बमरोली रोड स्थित कोमल सर्कल के पास रविवार देर रात साड़ी प्रिंटिंग के एक कारखाने में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे कारखाने में फैल गई और वहां काम कर रहे कारीगरों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कारखाने में कारीगर काम कर रहे थे तभी अचानक फ्यूजन साड़ी प्रिंटिंग मशीन में आग लग गई। मशीन में लगी आग तेजी से कारखाने में फैल गई और धुएं का गुबार चारों ओर फैल गया। इस दौरान अंदर मौजूद कारीगरों में भगदड़ मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मजुरा और उधना फायर स्टेशन से दमकल दल मौके पर पहुंचा। दो फायर जवानों को ऑक्सीजन मास्क पहनाकर अंदर भेजा गया और लगातार पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने की कार्रवाई की गई। कुछ ही समय में आग को नियंत्रित कर लिया गया।
इस घटना में कारखाने की साड़ी प्रिंटिंग मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गई, साथ ही तैयार साड़ियों का जथ्था भी आग की चपेट में आ गया। हालांकि, समय रहते दमकल विभाग ने स्थिति संभाल ली जिससे बड़ा हादसा टल गया।




