भगवान महावीर एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक जगदीशभाई जैन का निधन श्रद्धांजलि सभा आज

सूरत। शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले भगवान महावीर एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक जगदीशभाई जैन का निधन हो गया है। उनके निधन से शैक्षणिक जगत और सामाजिक क्षेत्र में गहरी शोक की लहर व्याप्त हो गई है। स्वर्गीय जगदीशभाई जैन की श्रद्धांजलि सभा 5 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
स्वर्गीय जगदीशभाई जैन का जन्म हरियाणा के सोनीपत जिले के मेहंदीपुर गांव में एक सादे और संस्कारी परिवार में हुआ था। सादगी और संघर्ष उनके जीवन के मूल आधार बने। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने एम.ए. की उपाधि हासिल की और 1977 में बैंकिंग क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की। नवसारी में पहली नियुक्ति के बाद 1979 में वे सूरत स्थानांतरित हुए और केनरा बैंक में सेवा देने लगे।
अपने परिश्रम, ईमानदारी और कार्य के प्रति समर्पण से उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई। नौकरी के साथ-साथ उन्होंने अपने भाइयों के साथ मिलकर भगवान महावीर एजुकेशन फाउंडेशन की स्थापना की, जो आगे चलकर सूरत की अग्रणी निजी यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित हुआ।
जगदीशभाई जैन केवल परिवार और व्यवसाय तक सीमित नहीं रहे, बल्कि वे समाजसेवा में भी सदैव सक्रिय रहे। वे कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े थे और समाज को कुछ लौटाने की भावना से कार्य करते रहे। उनका स्नेहपूर्ण स्वभाव, जिम्मेदारी का भाव और दूसरों के प्रति अपनापन उन्हें सर्वप्रिय बनाता था।
उनका व्यक्तित्व वास्तव में ‘मिडास टच’ वाला था—जहां भी जुड़े, वहां सफलता, प्रेरणा और सकारात्मकता का संचार हुआ। उनकी सादगी, संघर्षशीलता और समाजसेवा के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।




