बैटर टुमारो फाउंडेशन द्वारा मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल का सम्मान
सूरत स्वच्छता और विकास में देश के अग्रणी शहरों में शामिल : राजेश भारूका

सूरत। पर्यावरण संरक्षण, हरित अभियान और जल संरक्षण को लेकर कार्यरत बैटर टुमारो फाउंडेशन द्वारा सूरत महानगरपालिका आयुक्त श्रीमती शालिनी अग्रवाल का सम्मान किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष राजेश भारूका, महामंत्री सचिन सिंगला और सलाहकार सोनल जैन ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
राजेश भारूका ने बताया कि आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने पदभार संभालते ही सूरत को स्वच्छता में देश में अग्रणी बनाया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में सूरत को सुपर स्वच्छ लीग सिटी और शहरी परिवहन में उत्कृष्ट प्रदर्शन का पुरस्कार मिला, जो राष्ट्रपति द्वारा 17 जुलाई 2025 को प्रदान किया गया।
सूरत नगर निगम को जल संरक्षण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार तथा ग्रीन गणेश प्रोजेक्ट के तहत एशियन टाउन स्केप अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सूरत ने स्वच्छता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी विशेष पहचान बनाई है




