
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के 75वें जन्मदिवस पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में देशभर एवं विश्व के कई देशों में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन होगा। एक ही दिन में 3 लाख यूनिट रक्त संग्रह कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नया कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी परिप्रेक्ष्य में तेयुप उधना द्वारा जनजागृति हेतु विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया, जो भेस्तान से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए तेरापंथ भवन पर सभा में परिवर्तित हुई।
सभा को संबोधित करते हुए उधना के विधायक श्री मनुभाई पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी के जन्मदिवस पर आयोजित यह अभियान सरकार तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्ण सहयोग से ऐतिहासिक बनेगा।
इस अवसर पर ABTYP-MBDD राष्ट्रीय सह संयोजक श्री सौरभ पटावरी, तेयुप उधना अध्यक्ष श्री कमलेश बाफना, तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री निर्मल चपलोत, अणुव्रत विश्व भारती रा.का. सदस्य श्री अर्जुन मेडतवाल, स्थानीय संयोजक श्री शैलेष बाफना, श्री अभिनंदन गादिया, माधव गौशाला संचालक आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन तेयुप उधना मंत्री श्री अनिल सिंघवी ने किया।
—




