सर्कस थीम पर हुआ म्यूजिक हाउजी का आयोजन
अग्रवाल विकास ट्रस्ट जयंती महोत्सव

सूरत,अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में मेघा म्यूजिक हाउजी का आयोजन दो भाग में शनिवार एवं रविवार को किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने बताया की इस मौके पर सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के द्वारका हॉल को सर्कस की थीम को सजाया गया। शाम छः बजे से आयोजित कार्यक्रम में होस्ट आर जे मीत के अलावा चार सिंगर और लाइव बैंड की प्रस्तुति के साथ हाउजी खिलाई गयी। आयोजन में भाग लेने वाले 1000 से ज्यादा प्रतियोगी सर्कस की थीम पर तरह के परिधान (ड्रेसप) में आये और प्रत्येक गाने के दौरान डांस भी किया। हाउजी दो पार्ट में खेला गया एवं प्रत्येक पार्ट के विजेताओं को विभिन्न केटेगरी में ईनाम ट्रस्ट द्धारा दिए गए। आयोजन में ट्रस्ट द्धारा बेस्ट ड्रेस के ईनाम भी अलग-अलग ग्रुप के हिसाब से दिए गए एवं इसके अलावा बेस्ट डांस, सहित अनेको पुरस्कार दिए गए। इस दौरान सभी के लिए ट्रस्ट द्धारा अल्पाहार और खाने की व्यवस्था की गयी। अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट के अनिल शोरेवाला, प्रमोद कंसल, शशिभूषण जैन, दिनेश बंसल, रमेश अग्रवाल, युवा शाखा अध्यक्ष अंकित झुनझुनवाला, महिला शाखा अध्यक्षा रुचिका रुंगटा सहित ट्रस्ट के अनेकों सदस्य, युवा एवं महिला शाखा के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।
>> ड्राइंग कॉम्पीटिशन का आयोजन – जयंती महोत्सव में रविवार सुबह ट्रस्ट के महिला शाखा द्वारा ”चित्रों की कहानी , कला की जुबानी” ड्राइंग कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग के 350 बच्चों ने कुल्लड़ पेंटिंग , थंब पेंटिंग , पिछवाई आर्ट, रामायण थीम पर पेंटिंग आदि में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।




