सरदारपुरा:2984 यूनिट रक्त संग्रहित कर मानवता की सेवा का ऐतिहासिक संकल्प*
47 संस्थाओं के सहयोग से तेरापंथ युवक परिषद, सरदारपुरा का भव्य रक्तदान शिविर

विशेष उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की शाखा तेरापंथ युवक परिषद, सरदारपुरा ने 41 से अधिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जोधपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में शिविर आयोजित किए, जिनके माध्यम से आज के दिन ही 2984 से अधिक रक्त इकाइयाँ एकत्रित हो चुकी हैं। यह आँकड़ा शिविर की ऐतिहासिक सफलता को दर्शाता है।
इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक सेठ भंवरलाल सुन्दर देवी कोठारी चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट, चुरू–जोधपुर रहे, जिन्होंने शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ट्रस्ट के सहयोग और समर्थन से यह महाअभियान और अधिक सशक्त रूप से सम्पन्न हो सका।अध्यक्ष मनसुख संचेती ने बताया कियह शिविर प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक चला, जिसमें भारी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लेकर मानवता की सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें लक्की कोठारी (राष्ट्रीय सह मंत्री),के.के. बिश्नोई (उद्योग राज्य मंत्री,राजस्थान सरकार),अतुल भंसाली (विधायक)
प्रकाश जी जिरावला,घनश्याम ओझा (अखिल भारतीय लघु उद्योग भारती अध्यक्ष)विशेष रूप से शामिल हुए।
मंत्री देवीचंद तातेड व संयोजक धीरज बैगानी ने बताया कि रक्तदान को महादान कहा जाता है, क्योंकि रक्त की एक बूँद भी किसी अजनबी के जीवन की डोर बन सकती है। इस आयोजन ने समाज को यह प्रेरणा दी कि सेवा और मानवता से बढ़कर कोई उत्सव नहीं।

इस महाअभियान में तेरापंथ युवक परिषद, सरदारपुरा ने अनेक संस्थाओं के साथ मिलकर शिविर आयोजित किए, जिनमें शामिल रहे राज्य प्रभारी कैलाश जैन ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय, अयुधि केयर फाउंडेशन, इंसानियत ग्रुप, बसंत हैंडीक्राफ्ट, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय, डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, ऋषभ हैंडीक्राफ्ट, रक्तकोष फाउंडेशन, वंदे भारत, बाबा रामदेव, भारतीय जनता पार्टी,फाइनेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया, एनआईएफ ग्लोबल एवं जायंट्स ग्रुप ऑफ रॉयल लेडीज़, लघु उद्योग भारती, जेसीआई जोधपुर युवाशक्ति एवं आईपीसीए लेबोरेट्रीज़ प्रा. लि., सीमा सुरक्षा बल, सारथी फाउंडेशन, वसुंधरा अस्पताल, जेआईईटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, एफडीडीआई, व्यास मेडिकल कॉलेज, प्रीमियर इन्फो असिस्ट्स प्रा. लि.,सुमित्रा सेवा संस्थान और जेएनवीयू।
मंत्री देवीचंद तातेड ने बताया कि
इसके अतिरिक्त, तेरापंथ युवक परिषद, सरदारपुरा के सहयोग से जोधपुर के बाहर 18 से अधिक स्थानों पर भी रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। कुल मिलकर 2984 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया ।




