गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

स्कोलर इंग्लिश एकेडमी में पीएम मोदी के जन्मदिन पर स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर भारत सप्ताह का आयोजन

सूरत। मगदल्ला स्थित स्कोलर इंग्लिश एकेडमी (सीबीएसई) स्कूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 12 से 17 सितम्बर तक स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर भारत सप्ताह मनाया गया। सप्ताहभर विभिन्न सामाजिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें स्वदेशी वस्तुएं अपनाओ, आत्मनिर्भर भारत अभियान, विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस, आई चेकअप कैंप तथा विश्वकर्मा पूजा प्रमुख रहे।

काउंसलर डॉ. उमा अरोड़ा ने बताया कि सभी विद्यार्थियों ने स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की प्रतिज्ञा ली और विदेशी सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि छात्र अपने परिवार व समाज को भी आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ेंगे।मैनेजिंग ट्रस्टी राजेश माहेश्वरी ने जानकारी दी कि विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर सेमिनार आयोजित कर कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों को तनाव, उदासी और भय का सामना करने, सहयोग और सुरक्षित वातावरण की आवश्यकता के बारे में बताया गया। शिक्षकों को भी यह सुनिश्चित करने की प्रेरणा दी गई कि छात्र परीक्षा परिणाम की चिंता किए बिना तनावमुक्त होकर अध्ययन करें।स्कूल प्रिंसिपल महेन्द्र तायड़े ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को नियमित सुनने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक माह इस विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने की भी घोषणा की गई।कोऑर्डिनेटर शीतल कासट ने बताया कि सप्ताह के दौरान तेरापंथ प्रोफेशनल फ़ोरम के सहयोग से आई चेकअप कैंप आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 400 विद्यार्थियों की आंखों की जांच की गई और स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त शुगर अवेयरनेस प्रोग्राम पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर विद्यालय में स्वच्छता दिवस और विश्वकर्मा पूजा भी मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने केक काटकर प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button