श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा में सेवित लाखों गोवंश की सेवार्थ सूरत में श्रीराम गोभक्ति महोत्सव

सूरत। धर्मनगरी सूरत की पावन धरा पर श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा में पुज्य भाव से सेवित लाखों गोवंश की सहायतार्थ परम् श्रद्धेय गोत्रऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराजश्री की सत्प्रेरणा से श्रीराम गोभक्ति महोत्सव का आयोजन 22 से 30 सितम्बर 2025 तक होने जा रहा है। इस अवसर पर पूज्य परम गोवत्स श्री राधाकृष्णजी महाराज अपनी रसमय वाणी में संगीतमय श्रीरामकथा का रसपान कराएंगे। कथा प्रतिदिन अग्रसेन भवन, सिटीलाइट में दोपहर 3 से 6 बजे तक रहेगी।
महोत्सव के मनोरथी जयप्रकाश अग्रवाल (रचना ग्रुप), राकेश कंसल (कंसल ग्रुप) एवं सुभाष अग्रवाल (सुभाष साड़ी) हैं। आयोजन के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे गोपुजन तथा अखंड गोपुष्टि यज्ञ नवरात्रि के पावन दिवसों पर मां जगदम्बा स्वरूपिणी गोमाता के मंत्रोच्चार के साथ संपन्न होगा। सूरत में प्रथम बार विशाल पोथियात्रा का आयोजन भी होगा, जिसमें श्रद्धालुजन श्रीरामचरित मानस को शिरोधार्य कर प्रभु श्रीसीतारामजी का संकीर्तन करते हुए कथा स्थल तक पहुंचेंगे। इसके साथ ही कामधेनु चुनरी यात्रा का आयोजन भी प्रतिदिन रहेगा, जिसमें विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संस्थाएं एवं सेवाभावी परिवार पूज्या गोमाता को चुनरी अर्पित करेंगे।
यह आयोजन सूरत महानगर के गोसेवा के महान स्तंभ गोलोकवासी श्री गजानंदजी कंसल एवं श्री राधावल्लभजी जालान की पावन स्मृति को समर्पित किया गया है। आयोजन समिति के न्यास चेयरमैन राकेश कंसल, सूरत शाखा अध्यक्ष संदीप पोद्दार,प्रभारी अर्जुनसिंह राजपुरोहित,आलोक सिंगल, विपिन जालान एवं महामंत्री लालसिंह राजपुरोहित ने अधिकाधिक धर्मानुरागी परिवारों से इस महोत्सव में सहभागिता का आमंत्रण दिया।
मीडिया प्रभारी श्री सज्जन महर्षि ने समस्त मीडिया प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गोमाता की सेवार्थ समाचार पत्रों एवं टीवी चैनलों में समुचित स्थान देने का निवेदन किया। पत्रकार परिषद में महोत्सव की विस्तृत जानकारी श्री योगेन्द्र शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई।
—



