गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

सेव,फाॅरवर्ड और डिलीट इसका सही इस्तेमाल आपके जीवन का सुखमय बना देगा-आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वर

विश्वास और अविश्वास के बीच का फर्क ही परिवार बर्बाद कर रहा है-खरतरगच्छाधिपति

आज होगा फन फेयर का उद्वघाटन

आराधना भवन में महिलाओं की शिविर सम्पन्न

बाड़़मेर 06 सितम्बर। कोटड़िया-नाहटा ग्राउण्ड स्थित सुधर्मा प्रवचन वाटिका में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ चातुर्मास कमेटी के तत्वाधान में संघ शास्ता वर्षावास 2025 का चातुर्मास खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्रीजिनमणिप्रभसूरीश्वर म.सा. की पावन निश्रा व बहिन म.सा. साध्वी डाॅ. विधुत्प्रभाश्री व श्रमण-श्रमणीवृन्द के पावन सानिध्य में शनिवार को आचार्यश्री ने श्रावकों सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन विश्वास से चलता है प्रमाण से नही। अगर प्रमाण पर आ गए तो समझ लेना आपने अविश्वास का बीज बो दिया है और ये विनाशकारी पौधा पनपना प्रारम्भ हो गया तो समझ लेना कि जीवन का सत्यानाश होना तय है। चाहे वो आपका जीवन हो या अन्य किसी का दोनों में विश्वास का होना आवश्यक है कि आप किस पर विश्वास कर रहे है। परिवार की नींव ही इसी शब्द पर टिकी हुई है। मेरा ये मानना है कि कही मतभेद भी होने लग रहे तो उससे बातचीत अवश्य करें। मनमुटाव कहु या अविश्वास इसका सीधा समाधान है कि आप बात करें। वर्तमान में रिश्तों के बीच दरार आने का मुख्य कारण है कि अविश्वास ही। सयुक्त परिवार में रहने वालों की स्थिति देखों की वो एक साथ दस से अधिक लोग रहते है पर एक दुसरे जुडे रहते थे कारण था विश्वास अब देखों पति-पत्नी दोनो ही रह रहे लेकिन अविश्वास के कारण दोनों एक दुसरे के बीच में आए दिन खाई बढती जाती है और फिर एक दिन वो विश्वास की डोर टूट जाती और परिवार बिखर जाता है। परिवार को जोड के रखनें का कार्य केवल विश्वास ही रख सकता है। अब आप मोबाइल के जरीए आप समझे सेव,फाॅरवर्ड और डिलीट इसका सही इस्तेमाल आपके जीवन का सुखमय बना देगा।


चातुर्मास कमेटी के ट्रस्टी पवन छाजेड़ ठकोणी व मीडिया संयोजक कपिल मालू ने बताया कि सुधर्मा प्रवचन वाटिका में शनिवार को अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ उज्जैन अध्यक्ष अशोक कोठारी, किशोर सांखला चितौड़गढ, राजेश लोढा दुर्ग, डाॅ.गौतम जैन बालोतरा, सुनील लोढा टोंक, ज्योति सर्राफ, किशोर सर्राफ, पवन चोरड़िया रायपुर, दिनेश देशलहरा नारायणपुर, सौरभ कोठारी रायपुर, सुनिल गोलेच्छा रायपुर, सुरेश हालावाला सूरत, गौतमचन्द बोथरा अहमदाबाद, सुमेरमल बालड़ पादरू, किशनलाल सांखला मंगलवार चोराहा, मांगीलाल सेठिया मालेगांव, उज्जैन संघ बाहरी राज्यों से बाड़मेर पहुंचे गुरूभक्त व गुरूभक्तों का चातुर्मास कमेटी द्वारा बहुमान किया गया।

आशीष सुराणा, राजेश सेठिया उज्जैन ने अपना उद्वबोधन दिया। परमेश्वरीदेवी लूणिया का लोच करवाने पर बहुमान हुआ। बोथरा भाईपा स्नेह मिलन 24 अक्टूबर को होगा, जिसका बोथरा भाईपा समाज व लाभार्थी मोहनलाल फोजमल कुम्भोणी बोथरा परिवार द्वारा बेनर का विमोचन किया गया। शनिवार को दोपहर 03.00 बजे आराधना भवन में साध्वीवर्या के सानिध्य में महिलाओं का शिविर सम्पन्न हुआ। आज रविवार को प्रातः 12.00 बजे बच्चों द्वारा बनाया गया फन फेयर का उद्वघाटन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button