साध्वीजी भगवंत विरती स्वानुभूती (शिवानी महाराज साहेब) का तपोत्साह: 108 उपवास की ओर अग्रसर

मुंबई। आज सोमवार, 1 सितम्बर 2025 को परम पूज्य साध्वीजी भगवंत विरती स्वानुभूती उर्फ शिवानी महारासाहेब कांदिवली से श्रीसंघ सहित अपने गुरु भगवंतों के साथ 5 किलोमीटर का विहार करते हुए मलाड पधारे। यहां बड़े-बड़े आचार्य भगवंत श्री रत्नसुन्दरसूरीजी, श्री राजेन्द्रसूरीजी, श्री जगवल्लभसूरीजी सहित 150 से अधिक साधु-साध्वी भगवंतों की उपस्थिति में साध्वीजी ने अगले 23 उपवासों का सामूहिक पच्छखान लिया। उनका पारणा आसोज सुदी 3, दिनांक 24 सितम्बर 2025, बुधवार को कांदिवली में होगा।
आज साध्वीजी का 86वां उपवास चल रहा है और उनका लक्ष्य 108 उपवास पूरे करने का है। उल्लेखनीय है कि इतने लम्बे उपवास के बावजूद उनकी मुखमुद्रा प्रसन्न और हर्षोल्लास से भरी हुई दिखाई दी। मलाड में प्रवेश के समय आचार्य भगवंत स्वयं साधु-साध्वी मंडल के साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर कांदिवली, मलाड, परेल, अंधेरी, दहिसर, सांता क्रुज और वीले पारले सहित अनेक नगरों से श्रीसंघ के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में पधारे।
आज शाम को साध्वीजी का पुनः 5 किलोमीटर का विहार मलाड से कांदिवली की ओर रहेगा। श्रीसंघ से विनम्र निवेदन किया गया है कि प्रतिदिन 12 नवकार मंत्र का जाप साध्वीजी के 108 उपवास की पूर्णता तक, 24 सितम्बर 2025 तक, निरंतर करते रहें, ताकि उनका तप निर्विघ्न सफल हो।



