
सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सूरत शाखा ने फ़ोस्टा एवं रोटरी क्लब ऑफ सूरत तापी के सहयोग से मिलेनियम मार्केट में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया।
शिविर में कैंसर, नेत्र, नाक-कान-गला सहित विभिन्न जांच सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। कैंसर जांच के लिए डॉ. निकुज विठलानी, नेत्र जांच हेतु एसवीएनएम अस्पताल तथा ईएनटी जांच के लिए डॉ. मोनिका बंसल ने सेवाएं दीं। कैंसर चेकअप बस रोटरी क्लब ऑफ सूरत तापी द्वारा उपलब्ध कराई गई। सेवा फाउंडेशन ने ब्लड चेकअप और नानावटी अस्पताल (मुंबई) ने फैटी लीवर की जांच की।
शिविर में लगभग 261 लोगों ने कैंसर, 295 ने नेत्र और 178 ने नाक-कान-गला जांच का लाभ लिया।
मुख्य अतिथि जे.पी. अग्रवाल (रचना ग्रुप), केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल और सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत की विशेष उपस्थिति रही। गहलोत ने ऐसे जनसेवा कार्य आगे भी जारी रखने का आह्वान किया।कार्यक्रम की सफलता में अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, सचिव अमित केडिया, फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, मंच व रोटरी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।




