प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर संप्रति फाउंडेशन द्वारा भव्य सेवा यज्ञ का आयोजन

सूरत। प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी के 75वें जन्मदिवस (सेवा दिवस) के उपलक्ष्य में संप्रति फाउंडेशन की ओर से रविवार, 14 सितम्बर 2025 को पाल स्थित सुरती मोढ़ वणिक समाज की वाड़ी में भव्य संप्रति सेवायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सूरत लोकसभा सांसद मुकेशभाई दलाल की प्रेरणा से किया जा रहा है।
आयोजन के तहत संप्रति फाउंडेशन द्वारा फ्री ब्लड टेस्ट, फ्री मेगा मेडिकल कैंप, रक्तदान महायज्ञ तथा दिव्यांग साधन सहायक कैंप का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, पूर्व-नियत गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकृत जनमानस के विभिन्न 9 प्रकार के ब्लड टेस्ट डॉ. निर्मल चोरडिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पाल के सहयोग से निःशुल्क किए जाएंगे। इसके अलावा फ्री मेगा मेडिकल कैंप में 14 प्रकार के सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक मरीजों की जाँच करेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर ECG, 2D ECHO और B.M.D. जैसे परीक्षण भी निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। चिकित्सकों द्वारा दी गई प्रिस्क्रिप्शन के अनुसार सभी मरीजों को दवा इंडिया के सहयोग से दवाएँ भी मुफ्त वितरित की जाएंगी।
प्रधानमंत्री मोदी के सेवा-समर्पण और संकल्प भावना से प्रेरित होकर उनके 75वें जन्मदिवस के अवसर पर 75 ट्रायसिकल, 75 फोल्डिंग वॉकर और 75 जोड़ी बग़ल घोड़ी दिव्यांगजनों को K. P. ग्रुप के सहयोग से भेंट किए जाएंगे।
संप्रति फाउंडेशन के चेयरमैन निरव शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाना संस्था के लिए गर्व की बात है और इस अवसर पर समाजहित में अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।



