मालाराम वागड़ा बने कोयंबतूर चौधरी समाज के अध्यक्ष, नई कार्यकारिणी की घोषणा

कोयंबतूर।कोयंबतूर चौधरी समाज ने सर्वसम्मति से मालाराम वागड़ा को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए उन्होंने समाज सेवा को नई दिशा देने का संकल्प जताया।
घोषित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष प्रताप ओड और भीमाराम ओड, सचिव शंकरलाल ओड, कोषाध्यक्ष जगदीश नोका, सह सचिव लक्ष्मण तरक व हनुमान काग, सह कोषाध्यक्ष मांगीलाल और उक्काराम शामिल हैं। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मंगलराम मालवी, भूराराम ओड, प्रेमाराम करवड़, हरजाराम, मनोज काला, सोनाराम, मधाराम, गणेशराम, चेलाराम, रण चौड़ाराम, कलाराम, केशाराम और कर्सनराम को स्थान दिया गया है।
मीडिया प्रभारी किशोर कुमार ने बताया कि नवगठित टीम ने पूर्व अध्यक्ष जोराराम, पूर्व कोषाध्यक्ष छतराराम, पूर्व सचिव जुंझाराम, सह सचिव जेपाराम, सह कोषाध्यक्ष दुदाराम तथा वरिष्ठजनों जीवाराम, धनराज और ओखाराम से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
नई कार्यकारिणी से समाज में नई ऊर्जा और विकास की दिशा में ठोस कदम उठाने की अपेक्षा जताई जा रही है।




