गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

माहेश्वरी नवयुवक मंडल की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

हरी प्रकाश पेडीवाल बने अध्यक्ष, विष्णु राठी बने सचिव

सूरत। माहेश्वरी नवयुवक मंडल की सत्र 2024-25 की वार्षिक साधारण सभा दिनांक 14 सितम्बर 2025 की सायं सीटी लाइट स्थित माहेश्वरी भवन में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत महेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसका संचालन संस्था के पूर्व अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने गणमान्यों की उपस्थिति में किया।

सभा का संचालन अध्यक्ष भगवती प्रसाद गग्गड़ ने किया। सचिव मालचंद चाँडक ने गत वर्ष की कार्यवाही पुस्तिका व वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा कोषाध्यक्ष हरी प्रकाश पेडीवाल ने आय-व्यय का ब्यौरा रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके पश्चात् ओपन हाउस में सदस्यों ने सुझाव प्रस्तुत किए।

चुनाव अधिकारी राधेश्याम बजाज ने चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मंचासीन करवाया। नवगठित कार्यकारिणी में हरी प्रकाश पेडीवाल अध्यक्ष, ओमप्रकाश मूंधड़ा उपाध्यक्ष, विष्णु राठी सचिव, घनश्याम पेडीवाल सहसचिव तथा दिनेश चाँडक कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

सभा में नये सात सदस्यों मालचंद चाँडक, मनोज जाजू, राकेश चितलांगिया, जगदीश मूंधड़ा, गोपाल गांधी, महेश डागा और आशीष पेडीवाल का परिचय कराया गया। साथ ही मनोनीत व आमंत्रित सदस्यों में लक्ष्मीकांत मंत्री, महावीर रांदड़, जगदीश तापड़िया, अंजनी राठी, सत्यनारायण राठी एवं अतुल मोहता को शामिल किया गया।नव निर्वाचित अध्यक्ष हरी प्रकाश पेडीवाल ने उद्बोधन दिया और सचिव विष्णु राठी ने सभा की समाप्ति की घोषणा करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। मंच संचालन निकुंज बालकिशन राठी एवं किशन राठी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button