लघु उद्योग भारती हर औद्योगिक व व्यापारिक इकाई तक पहुंचे-शेखावत
राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के प्रभारी बलदेव भाई प्रजापति का सूरत प्रवास

सूरत : राजकोट सहकारी नागरिक बैंक में रविवार को लघु उद्योग भारती सूरत जिले की बैठक आयोजित हुई, जिसमें राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के प्रभारी बलदेव भाई प्रजापति का सूरत प्रवास रहा। इस अवसर पर उन्होंने संगठनात्मक मार्गदर्शन दिया और कर्णावती संभाग में हुई नई नियुक्तियों के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
बैठक में राम अवतार पारीक को उपाध्यक्ष संभाग, विजय मांगूकिया को सभ्य संभाग, सूरत जिला महामंत्री पद पर सतीश भाई सवाणी तथा अंजनी विभाग इकाई के प्रेसिडेंट पद पर बटुक भाई जीवाणी की नियुक्ति की गई। सूरत जिला अध्यक्ष एडवोकेट विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पंच परिवर्तन का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है और सूरत जिले में भी यह प्रयास रहेगा कि लघु उद्योग भारती हर औद्योगिक व व्यापारिक इकाई तक पहुंचे।
बैठक में नीरज भाई पटेल, जीतेश पटेल (संभाग सह मंत्री), रमेश राठी (सूरत जिला उपाध्यक्ष), श्याम तावनिया (सारोली इकाई प्रेसिडेंट), ओम प्रकाश कुमावत (सरदार इकाई प्रेसिडेंट), पुष्कर अधिकारी, सुनील गुप्ता, विनोद सारस्वत, मनीष टिबड़ेवाल, पंकज शर्मा, रसीक पटेल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।



