सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

लायन्स क्लब ऑफ़ लिम्बायत SEZ में डॉ. निखिल रवींद्र पाटील बने नए अध्यक्ष

भव्य अध्यक्ष स्थापना समारोह का आयोजन

सूरत। लायन्स क्लब ऑफ़ लिम्बायत SEZ द्वारा हाल ही में डॉ. निखिल रवींद्र पाटील को क्लब का नया अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए भव्य स्थापना समारोह आयोजित किया गया। स्थापना कार्य इन्स्टालेशन ऑफ़िसर लायन दीपक पखाल (PDG) द्वारा संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन डिस्ट्रीक्ट गवर्नर श्रीमती मोनाबेन देसाई रही। इसके अलावा PDG परेशभाई पटेल,रीजन चेयरमैन, ज़ोन चेयरमैन,पूर्व रीजन चेयरमैन डॉ.रवींद्र पाटील, डॉ.मंगला पाटील,लायन महेन्द्रभाई प्रजापति और डॉ. यशस्वी प्रजापति समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि
“लायन्स क्लब समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है। डॉ. निखिल रवींद्र पाटील जैसे युवा नेता के अध्यक्ष बनने से क्लब निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों को छूएगा।”
डॉ. पाटील ने अध्यक्ष पद ग्रहण के बाद सभी सदस्यों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा:
“लायन्स क्लब एक परिवार की तरह है जहाँ समाज सेवा ही मुख्य उद्देश्य है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और मानवता के क्षेत्र में हम आने वाले समय में और अधिक परियोजनाएँ शुरू करेंगे। लिम्बायत SEZ क्षेत्र के लोगों के लिए लगातार काम करने का मेरा संकल्प है।”
कार्यक्रम में उपस्थित सभी महमानों और सदस्यों ने नए अध्यक्ष को शुभकामनाएँ दी और “We Serve” के मूल मंत्र के साथ समाज सेवा के संकल्प को पुनः व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button