कानपुर से आए माहेश्वरी बाबूलाल सारडा का विप्र सेना द्वारा भव्य स्वागत

सूरत। विप्र सेना सूरत द्वारा कानपुर से पधारे माहेश्वरी बाबूलाल सारडा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विप्र सेना सूरत के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने सारडा को दुपट्टा पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया।
श्री सारडा के स्वागत में उपस्थित सदस्यों ने संगठन की गतिविधियों तथा सामाजिक कार्यों पर चर्चा की तथा आने वाले समय में समाज उत्थान और विप्र एकता को लेकर विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने माहेश्वरी बाबूलाल सारडा के अनुभव और मार्गदर्शन से सेवाकार्यो में ओर अधिकता लाने का कृतसंकल्प किया। सारडा ने सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें श्यामबाबा का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। यह स्वागत कार्यकम गोडादरा विस्तार में सफायर एट बिल्डिंग के प्रांगण में रखा गया। अधिक जानकारी देते हुए पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि इस विषय मे हमारे संघठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललित शर्मा द्वारा दिशानिर्देश प्राप्त हुए लेकिन वो किसी कारणवश उपस्थित नही हो सके। उन्होंने दूरभाष से कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।




