कांग्रेस की अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

सूरत।बिहार में कांग्रेस द्वारा सार्वजनिक मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वर्गीय माताश्री के संबंध में अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी किए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी सूरत महानगर द्वारा शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया।

यह प्रदर्शन सूरत शहर भाजपा अध्यक्ष परेश पटेल के नेतृत्व में आयोजित हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस ने अपनी निकृष्ट और हल्की मानसिकता का परिचय देते हुए जिस तरह प्रधानमंत्री की दिवंगत माताजी पर अपशब्द कहे हैं, वह न केवल असंस्कृत समाज का प्रतीक है बल्कि सुनना भी असहनीय है। उन्होंने कहा कि मां किसी की भी हो, वह सदा पूज्य और आदरणीय होती है। मां को भगवान का दूसरा रूप माना गया है और उनके बारे में इस प्रकार के छिछोरे और हल्के शब्दों का प्रयोग निंदनीय ही नहीं बल्कि कड़ी भर्त्सना योग्य है। इस अवसर पर उन्होंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा और पूरी कांग्रेस पार्टी से बिनाशर्त माफी मांगने की मांग की।सूरत के महापौर दक्षेश मावाणी ने भी इस प्रकरण को अत्यंत शर्मनाक बताते हुए कहा कि कांग्रेस अब अपनी अधोगति की ओर अग्रसर हो रही है और जनता इसका कठोर जवाब देगी।




