कृतिका राजपुरोहित ने बिम्स्टेक यूथ लीडर्स समिट 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व किया

सूरत। सूरत की कृतिका राजपुरोहित ने गर्व के साथ भारत का प्रतिनिधित्व किया और अन्य 14 प्रतिनिधियों के साथ बिम्स्टेक यूथ लीडर्स समिट 2025 में भाग लिया। यह सम्मेलन 9 से 12 सितम्बर तक गुवाहाटी (असम) स्थित मेफेयर स्प्रिंग वैली रिसॉर्ट में विदेश मंत्रालय (बिम्स्टेक प्रभाग) एवं भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सहयोग से आयोजित हुआ।

“थ्राइव – युवाओं के नेतृत्व और उद्यमिता को प्रज्वलित करना” विषय पर आधारित इस सम्मेलन में बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड के प्रतिनिधियों सहित लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चार दिवसीय आयोजन में कार्यशालाएँ, प्रेरक सत्र और संवाद शामिल रहे, जिनका केंद्र नेतृत्व, उद्यमशीलता और सतत विकास रहा।
कैमोमाइल मीडिया की संस्थापक कृतिका ने सतत विकास और नवाचार पर सक्रिय विचार साझा किए। वे पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में भी कार्यरत हैं और सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय युवा नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर क्षेत्रीय सहयोग पर बल दिया।
कृतिका ने कहा कि यह अवसर दृष्टिकोण साझा करने और सतत विकास हेतु सहयोग सुदृढ़ करने का अमूल्य अनुभव रहा।




