गुजरातधर्मसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

चतुर्थ दादा गुरुदेव जिनचंद्रसूरी की 412वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को भव्य दादा बीज मेला

पूजन, स्वामीवात्सल्य, विशेष आंगी सजावट और भक्ति संध्या का होगा आयोजन

सूरत। श्री खरतरगच्छ दादासाहेब जैन देरासर ट्रस्ट द्वारा चतुर्थ दादा गुरुदेव जिनचंद्रसूरी की 412वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मंगलवार को भव्य दादा बीज मेला का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन भागल हरिपुरा स्थित जिनदत्तसूरी दादावाड़ी परिसर में होगा।

ट्रस्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे दादा गुरुदेव का पूजन बीकानेर मित्र मंडल द्वारा पढ़ाया जाएगा। दोपहर 12 बजे स्वामीवात्सल्य होगा। इसके बाद शाम 6 बजे से सम्पूर्ण मंदिर और दादावाड़ी परिसर में भव्य एवं विशेष आंगी सजावट के साथ रोशनी की जाएगी। रात्रि 8 बजे फलौदी की भजन गायिका कोमल गुलेच्छा भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगी।

ज्ञातव्य है कि यह दादा बीज मेला लगभग 200 वर्षों से परंपरागत रूप से आयोजित होता आ रहा है। इस अवसर पर आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित होकर दादागुरुदेव को रेवड़ी का प्रसाद अर्पित करते हैं। सामान्यतया जैन मंदिरों में रात्रि में प्रसादी नहीं चढ़ाई जाती, किंतु श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए यह परंपरा आज भी कायम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button