गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
चावो वीरों दादीजी का 18वां वार्षिकोत्सव रविवार को

सूरत : श्री चावो वीरों सेवा समिति सूरत के तत्वावधान में दादीजी का 18वां वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंगलपाठ एवं भजन संध्या का आयोजन सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के द्वारका हॉल में दोपहर 3:30 बजे से आरंभ होगा।
समिति के बसंत खैतान ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य यजमान अनिल रूंगटा (रूंगटा बिल्डर) द्वारा दादीजी के अलौकिक रूप से श्रृंगारित दरबार के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्वलन से होगी। इसके पश्चात काशी की प्रसिद्ध मंगलपाठ वाचिका श्रीजी ऋतु वशिष्ठ दादीजी के जीवन चरित्र पर आधारित मंगलपाठ का वाचन करेंगी।
कार्यक्रम में दादीजी को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा तथा महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी। आयोजन की तैयारियों में समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य और भक्तगण सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं




