businessगुजरातसूरत सिटी

भाठेना के व्यापारी से आंजना फार्म के व्यापारी ने की 72.87 लाख की ठगी

साड़ी का माल खरीदकर दलाल के साथ मिलकर व्यापारी ने किया धोखाधड़ी, उधना पुलिस ने दर्ज किया केस

सूरत।उधना क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ करोड़ों की साड़ी खरीद-फरोख्त के नाम पर 72.87 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पासोदरा पाटिया, हर्षिद्धि सोसायटी निवासी प्रफुलभाई जादवभाई काछडिया (उम्र 50) भाठेना स्थित शिवम सोसायटी में महालक्ष्मी फेशन फर्म के नाम से व्यापार करते हैं।

उन्होंने अपनी फर्म से आंजणा, जय इंडस्ट्रियल पार्क में सिद्धिविनायक एंटरप्राइज नाम से व्यापार करने वाले आशिषकुमार उर्फ राहुल टंडेल (निवासी रंग अवधूत नगर-2, रामनगर, भेेसाण) और दलाल मोंनु (निवासी भारतनगर, उधना) को साड़ी का माल बेचा था।

जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों ने 18 अगस्त 2021 से 2 फरवरी 2023 के बीच विभिन्न बिलों और चलनों के माध्यम से कुल 83,48,340 रुपये का माल खरीदा, जिसमें से उन्होंने मात्र 10,60,400 रुपये का ही भुगतान किया। शेष 72,87,940 रुपये की बार-बार मांग करने पर भी रकम नहीं चुकाई और उल्टा धमकी दी कि यदि उघरानी के लिए आए तो जान से मार देंगे।

इस मामले में ठगा गया व्यापारी प्रफुलभाई काछडिया ने उधना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आशिषकुमार टंडेल और दलाल मोंनु के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button