सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
अनंत चतुर्दशी पर श्री महाकालेश्वर सालासर हनुमान सेवा ट्रस्ट द्वारा विशेष सेवा कार्य

सूरत। अनंत चतुर्दशी पर गणेश भक्तों के विसर्जन अवसर पर श्री महाकालेश्वर सालासर हनुमान सेवा ट्रस्ट की ओर से विशेष सेवा कार्य आयोजित किया गया। ट्रस्ट के ट्रस्टी सत्यनारायण गोयल, रवि कापुरे एवं भेस्तान स्थित स्वप्न सृष्टि सोसायटी के जीतुभाई ने बताया कि इस अवसर पर गणेश भक्तों के लिए स्वप्न सृष्टि सोसायटी एवं ब्रेड लाइनर सर्कल पर टी-शर्ट एवं प्रसाद वितरण किया गया।
गणपति विसर्जन यात्रा में शामिल भक्तों ने इस सेवा का बड़े उत्साह से लाभ लिया। ट्रस्ट का उद्देश्य समाज सेवा, भक्ति और सद्भाव का संदेश फैलाना है तथा ऐसे आयोजनों से श्रद्धालुओं को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्राप्त होती है।




