अग्रवाल समाज अल्थान में धूमधाम से मनाई गई अग्रसेन जयंती

सूरत। अग्रवाल समाज अल्थान द्वारा एक्सीलेंस ए.सी. हॉल, अल्थान में रविवार, 21 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशालजी,संदीप चौधरी, विशेष अतिथि राजू भाई अग्रवाल,सुरेश गिरनार,अभय गुप्ता,अजय बिरोलिया,ज्ञानप्रकाश अग्रवाल और अजय बिदावतका उपस्थित रहे। ट्रस्ट के अध्यक्ष भागचंद हुड़ीलवाला, तात्कालिक अध्यक्ष विनोद चिड़ावावाला, चेयरमैन सम्पत पोदार, सचिव श्रीराम अग्रवाल और कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया।
दोपहर 2 बजे से डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 60 बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद म्यूजिकल मेगा हाऊजी का आयोजन किया गया, जिसमें संजय अग्रवाल और किशन अग्रवाल ने अपने मधुर सुरों से रंग जमा दिया। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संयोजक राजेश धानुका, महेंद्र अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल और मनोज गोयल द्वारा सफलतापूर्वक संभाली गईं।
समारोह में कार्यकारिणी सदस्य विजय गोयल, राकेश बजावा, विकास मालचंदका, विजय सरावगी सहित बड़ी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित रहे। अंत में संस्था के अध्यक्ष भागचंद अग्रवाल ने सभी अतिथियों और अग्रबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया।




