गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

ज़िम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति की सूरत यात्रा से व्यापार निवेश के नए अवसर : राजदूत Stella Nkomo

सूरत। द सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के आमंत्रण पर ज़िम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति Hon. General (Retd.) Dr. C.G.D.N. Chiwenga ‘GCZM’ कैबिनेट मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ दो दिवसीय दौरे पर सूरत आ रहे हैं। इसको लेकर चैंबर में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

चैंबर अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने बताया कि इस यात्रा के दौरान टेक्सटाइल, डायमंड, कृषि, फूड प्रोसेसिंग, जेम्स-ज्वेलरी, फार्मा, केमिकल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बिजनेस मीटिंग्स होंगी, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार व निवेश संबंध मजबूत होंगे।

ज़िम्बाब्वे की राजदूत Stella Nkomo ने कहा कि भारत–ज़िम्बाब्वे का द्विपक्षीय व्यापार 2024 में 130.6 मिलियन डॉलर तक पहुँच चुका है। ज़िम्बाब्वे सोना, प्लेटिनम और लिथियम जैसे संसाधनों से समृद्ध है, जहाँ भारतीय निवेशकों के लिए व्यापक संभावनाएँ हैं। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति की यह यात्रा व्यापार विस्तार, निवेश प्रोत्साहन और सांस्कृतिक सहयोग के नए रास्ते खोलेगी।

उन्होंने जोड़ा कि ज़िम्बाब्वे सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा और Ease of Doing Business पर विशेष कार्य कर रही है, जिससे भारत समेत अन्य देशों के निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल बन रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button