श्री ओसवाल साजनान समाज (मदारिया क्षेत्र), सूरत में पहली बार इलेक्शन के माध्यम से युवा अध्यक्ष का चयन

सूरत। श्री ओसवाल साजनान समाज (मदारिया क्षेत्र), सूरत की वार्षिक साधारण सभा दिनांक 3 अगस्त, रविवार को आयोजित की गई, जिसमें समाज के नए अध्यक्ष का चयन ऐतिहासिक रूप से चुनाव (इलेक्शन) के माध्यम से किया गया। समाज के 59 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि परंपरागत सिलेक्शन प्रक्रिया के स्थान पर लोकतांत्रिक इलेक्शन से अध्यक्ष चुना गया।
इस चुनाव में मुकेश बाबेल विजयी होकर समाज के अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष बने। उनकी नियुक्ति को समाज में एक नई सोच और सकारात्मक परिवर्तन के रूप में देखा जा रहा है।
नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश बाबेल ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों पर अंकुश लगाना, सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करना, समाज के हर वर्ग और छोटे व्यक्ति को मुख्यधारा में लाना, और लग्न विच्छेद (डिवोर्स) जैसी बढ़ती समस्याओं पर योग्य नियम बनाकर नियंत्रण करना रहेगा।
सभा में समाज के वरिष्ठजन, गणमान्य व्यक्तियों और सदस्यों ने एकमत होकर नव-चयनित अध्यक्ष मुकेश बाबेल को शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किए तथा समाज के उज्जवल भविष्य की कामना की।