राणी सती दादी भादी अमावस्या महामहोत्सव में सुंदरकांड पाठ, हनुमान महिमा का हुआ बखान

सूरत।श्री शक्ति धाम सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री राणी सती दादी भादी अमावस्या महामहोत्सव की श्रृंखला में गुरुवार को सिटी लाइट स्थित रानी सती मंदिर परिसर में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ।
श्री राम भक्त मंडल द्वारा रात्रि 7.30 बजे संगीत की मधुर धुन और “बजरंगबली की जय” के जयकारों के साथ सुंदरकांड पाठ प्रारंभ किया गया। “अति लघु रूप धरेहु हनुमाना… पैठा नगर सुमिरी भगवाना… राम-राम तेही सुमिरन कीना… हृदय हर्ष करी सज्जन चिन्हा…” जैसी चौपाइयों के माध्यम से वीर हनुमान की महिमा का मनोहारी वर्णन किया गया।
पूरे मंदिर परिसर को अलौकिक ढंग से सजाया गया था। बीच-बीच में प्रस्तुत किए गए भजनों ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।आयोजकों ने बताया कि शुक्रवार शाम 5.00 बजे प्रसिद्ध भजन गायिका मनीषा अग्रवाल एवं अमित शेरेवाला भजनों की प्रस्तुति देंगे। शनिवार प्रातः 5.00 बजे धोक जात, दोपहर 2.00 बजे कुसुमलता झुनझुनवाला एवं बबीता अग्रवाल मंगल पाठ का वाचन करेंगी, वहीं रात्री 8.00 बजे राकेश अग्रवाल भजन संध्या का आयोजन करेंगे।रानी सती दादी महामहोत्सव की यह श्रृंखला श्रद्धालुओं के लिए आस्था, भक्ति और सांस्कृतिक रंगों का संगम बनी हुई है