सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
मारवाड़ी युवा मंच पर्वत पटिया द्वारा रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्त एकत्रित

सूरत। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच पर्वत पटिया द्वारा 15 अगस्त को आयोजित रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह शिविर अर्चना एकेडेमिक स्कूल, मानसरोवर, गोडादरा में आयोजित हुआ।
मंच के अध्यक्ष रंजीत अग्रवाल ने बताया कि शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना और जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना है।कार्यक्रम में हेमाराम चौधरी, राहुल अग्रवाल, ओमप्रकाश लेगा, प्रह्लाद शर्मा, मनीष अग्रवाल, रमेश शर्मा, नटवर चारण, नेमी चौधरी, मनीष चौधरी, शंकरराम लेगा, पुरकेश नेण, कानारा काग एव, हर्षवर्धन पारीक सहित कई लोग उपस्थित रहे।
साथ ही गुजरात प्रांत की ओर से श्री राहुल बजाज एवं श्री पंकज जालान विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। आयोजन की सफलता पर समाजजनों ने युवा मंच की सराहना की।